Rohit Sharma hopeful for IPL 2020 When Coronavirus Pandemic will settle down|वनइंडिया हिंदी

2020-03-27 79

Rohit Sharma said he is still looking forward to seeing the IPL 2020 be held after 'things settle down' and he is waiting to see Jasprit Bumrah and Trent Boult with the new ball at the Wankhede Stadium. Rohit Sharma andKevin Pietersen in a live Instagram chat. When Kevin Pietersen questioned Rohit Sharma on the chances of IPL 2020, the India batsman said: "Still looking forward, fingers crossed. At some stage, if things settle down, it should happen.

टीम इंडिया के हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा ने जवाब दिया है कि आखिर कब आईपीएल का आयोजन हो सकता है. रोहित शर्मा ने बताया है कि जब तक कोरोनावायरस सही तरीके से भारत से नहीं जाता है. मुश्किल है कि फिलहाल आईपीएल का आयोजन भी हो. रोहित शर्मा ने कहा है कि कोरोना वायरस से निपटने के बाद और हालातों में काफी हद तक सुधार होने के बाद दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का आयोजन बीसीसीआइ करा सकती है. दरअसल, इंग्लैंड की टीम के पूर्व बल्लेबाज और कॉमेंटेटर केविन पीटरसन से लाइव इंस्टाग्राम वीडियो कॉल कर रहे थे.

#RohitSharma #IPL2020 #Coronavirus

Videos similaires